रांची, मार्च 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में मंगलवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज सचिव जेडी सिंह ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है, यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कॉलेज की संचालिका एवं ट्रस्टी मेंबर स्मृति कटियार और विभागाध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने भी प्रशिक्षुओं को होली की शुभकामनाएं दी। व्याख्याता प्रीति प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम में भक्त प्रहलाद के जीवन और होलिका दहन के इतिहास का नाटक का मंचन किया। इस दौरान व्याख्याता डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरालाल यादव, सुनीता कुमारी, चुमकी राय, विनीता कोनगाड़ी, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...