चम्पावत, अक्टूबर 12 -- चम्पावत। जीआईसी सिप्टी में प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य के नेतृत्व और शिक्षक दिनेश भट्ट के संचालन में बुराई का व्यसन-प्रभावित बचपन विषय पर जागरूकता अभियान चला कर छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों को जीवन से दूर करने का संकल्प दिलवाया। अभियान संयोजक प्रवक्ता आर्य ने बताया कि हमें यदि श्रेष्ठ जीवन की इच्छा रखनी है तो हमें मद्यपान-सुरापान व धूम्रपान की संगति से दूर रहना होगा, क्योंकि नशेपान का सेवन परिवार तथा बच्चों के लिए सर्वथा अनर्थकारी ही होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...