भदोही, सितम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के अजीमुल्लाह चौराहा ईदगाह में दो दिनी जलसे का आयोजन किया गया था। मरकजी तबलीग सीरत कमेटी की ओर से आयोजित जलसे का आगाज कुरान की तिलावत से जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां ने किया। जबकि सदारत हजरत मौलाना अलहाज फैसल हुसैन अशरफी ने किया। गोंडा, बहराइच से आए मौलाना आजम साहब ने कहा कि हम अपने आखिरी नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वल्लाह का विलादत मना रहे हैं। नबी के बातों को एक दूसरे को बताएं और जरूरी यह है कि हम उनके रास्ते पर चलने का काम करें। शायर सोहराब अली कादरी ने अपनी नाते पाक पेश कर लोगों की वाहवाही लूटी। बरेली शरीफ से आए मौलाना तबरेज आलम ने नबी की सुन्नत अपनाने पर जोर दिया। बच्चों को दुनियाबी तालीम संग धार्मिक शिक्षा दिलाने पर बल दिया। प्रतापगढ़ के शाय...