बिजनौर, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के ग्राम करौंदा चौधर स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरआन में आयोजित इस्लाहे मुआशरह का जलसा में बुराइयों से बचने का आह्वान किया गया। आयोजित किया गया। मंगलवार की रात कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई, जिसके बाद इम्तियाज अजहर बिजनौरी ने नात-ए-पाक पेश की। जलसे में मेरठ से आए मौलाना मुफ्ती खालिद ने समाज के नौजवानों से बुराइयों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं का जुए, नशाखोरी और अन्य गलत आदतों में पड़ना समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को नकारात्मक रास्तों से हटकर देश और समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में मदरसे की कक्षाओं में प्रथम आए बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में फायजा अनम, सिदरा परवीन, हाफिज मोहम्मद, अल फ़ैज़, मोहम्मद अजमल और मो...