मऊ, फरवरी 24 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना शाखा के तत्वावधान में शेखपुरा प्रांगण में शिवरात्रि की तैयारी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिवरात्रि पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना के तहसीलदार आलोक रंजन को अंगवस्त्रम प्रदान करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना आलोक रंजन ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान से मनुष्य का जीवन खुशहाल होता है। संस्था की तरफ से बेहतरीन प्रयास भी किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था समाज में विकास को लेकर जन जागरुकता अभियान भी चला रही है, यह हम सभी के लिए काफी गौरव की बा...