बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला क़ाज़ीपाड़ा में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बुरक़ा पहनकर घूम रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। युवक की पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया। युवक ने काफी कोशिश के बाद भी अपना नाम और पता नहीं बताया। युवक की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक की पहचान को लेकर असमंजस बना रहा। इलाके में तरह-तरह की अफ़वाहें फैल गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार रात काजीपाड़ा में अक्सा मस्जिद वाली गली के आसपास एक युवक बुरक़ा पहनकर घूमता दिखाई दिया। उसकी चाल-ढाल और व्यवहार कुछ बच्चों को संदिग्ध लगे। बच्चों ने पहले उसका पीछा किया और फिर शोर मचाना शुरू कर दिया। बताया गया कि बच्चों के पीछे लगते ही युवक पॉपुलर डेयरी की ओर तेज़ कदमों ...