नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में 5 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला हारने के बाद भारत ने शानदार कमबैक किया और चौथा टी20 के बाद सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। इस सीरीज में टीम इंडिया की ताकत और कमजोरियां सबके सामने आ रही है। ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी टीमों को मैसेज भेजा है कि उन्हें अगर टी20 में भारत को हराना है तो अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को टारगेट करना होगा। हालांकि भारत के पास इनके अलावा भी कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। यह भी पढ़ें- PAK के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचा भारत, नंबर-1 बनने के लिए करना होगा इंतजार अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अभी तक मैं ...