नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को ड्रॉप किया गया है। बुमराह की जगह अर्शदीप को मौका मिला है, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है। जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था और इस मैच में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम ने संभावित चोट की चिंता के कारण बुमराह को रेस्ट दिया है। इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा, ''अगर आप भारतीय टीम में चुने गए हैं। आप अपने कार्यभार का प्रबंधन करने के लिए चयन नहीं कर सकते (कौन सा मैच खेलना है)। उनके जैसा गेंदबाज नहीं है, वह विश्वस्तरीय हैं। लेकिन यहा...