नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की अक्सर चर्चा होती है। वह इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में से सिर्फ तीन में खेले थे। बुमराह इन दिनों टी20 एशिया कप में 2025 में खेल रहे हैं, जिसके फाइनल में भारत पहुंच चुका है। अटकलें लग रही थीं कि बुमराह को फाइनल के चार दिन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आराम दिया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई ने गुरुवार को इन अटकलों पर विराम लगा दिया। बुमराह को वेस्टइंडीज के विरुद्ध घरेलू सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। अब सवाल उठ रहा कि 31 वर्षीय बुमराह सीरीज में एक मैच खेलेंगे या दो। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने यह भी क्लियर कर दिया है। अगरकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि बुमराह इंडिया वर्सेस वेस...