नई दिल्ली, जून 28 -- क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा है। उनका शुमार सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होता है। बुमराह का अनोखा एक्शन बल्लेबाजों की मुश्किलें दोगुनी कर देता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 31 वर्षीय बुमराह को लेकर दमदार बात कही है। उन्होंने कहा कि बुमराह लकी हैं कि वह अपने बॉलिंग एक्शन के कारण ज्यादा चोटिल नहीं होते। उथप्पा ने कहा कि वह अनोखे एक्शन के बावजूद करियर लंबा खींचने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 'रफ्तार के सौदागर' कहे जाने वाले मयंक यादव का उदाहरण दिया, जो अक्सर चोटिल होते रहते हैं। बुमराह इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में पंजा खोला था। उथप्पा ने कहा कि बुमराह को अब तक सिर्फ एक बड़ी चोट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी। उन्होंने अपने य...