नई दिल्ली, जून 25 -- भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी सेशन तक चले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया। भारत के हारने के साथ ही दिग्गजों ने भारतीय टीम में बदलाव की सलाह दी है। सुनील गावस्कर का भी मानना है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में बिना देरी किए जगह दी जानी चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह आना चाहिए। शार्दुल ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए लेकिन बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने पहली पारी में 6 ओवर में 38 रन दिए और विकेट हासिल नहीं कर सके। सुनील गावस्कर ने कहा, ''चाहे जसप्रीत बुमराह फिट हो या नहीं, मुझे लगता है कुलदीप यादव को टीम में आना चाहिए। मेरा मानना ​​है कि उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में आना चाहिए क्यो...