नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रविवार को टी20 एशिया कप 2025 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने दुबई में आयोजित हाई वोल्टेज मुकाबले में चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने दूसरे ओवर में विकेटकीपर मोहम्मद हारिस (3) को हार्दिक पांड्या के हाथों लपकवाया। उन्होंने 19वें ओवर में सूफियान मुकीम (10) को बोल्ड किया। बुमराह के खाते में अब 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 92 विकेट हो गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर को फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर खिसका दिया है। 35 वर्षीय भुवी ने भारत के लिए सबसे छोटे...