नई दिल्ली, जनवरी 27 -- भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पछाड़कर आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने पहली बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है। वह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाला छठे भारतीय प्लेयर हैं। राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को भी यह पुरस्कार मिल चुका है।बुमराह ने चटकाए 71 टेस्ट विकेट बुमराह ने पिछले साल अपनी घातक गेंदबाजी से जमकर विपक्षी टीमों की नाक में दम किया। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए। वह पिछले साल सबसे ज्यादा टेस...