नई दिल्ली, जनवरी 26 -- 7 फरवरी से टी-20 विश्व कप 2026 का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। भारतीय टीम भी तैयारियों में जुटी हुई है और न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी वर्ल्ड कप की तैयारियों का ही हिस्सा है। आगामी विश्व कप को लेकर क्रिकेट पंडितों ने भविष्यवाणियां करनी भी शुरू कर दी है। साल 2026 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन होंगे, इस बात पर भविष्यवाणी करते हुए क्रिकेट दिग्गजों के एक पैनल ने अपनी राय रखी है। स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञों के एक पैनल ने इस पर अपनी भविष्यवाणियां साझा की हैं। आमतौर पर जब भी घातक गेंदबाजी की बात होती है, तो जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर आता है, लेकिन इस बार पैनल के अधिकांश दिग्गजों ने 'मिस्ट्री स्...