नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- इंडिया वर्सेस ओमान एशिया कप 2025 का 12वां मैच आज अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए सुनील गावस्कर चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाए। इसके अलावा सुनील गावस्कर ने कहा कि बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी रेस्ट दिया जाए। बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को देखकर लगता है कि टीम इंडिया बुमराह के बिना भी उन्हें मैच हरा सकती है। गावस्कर ने इसके अलावा एशिया कप फाइनल को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। यह भी पढ़ें- IND vs OMAN मैच में आज होगी रनों की बरसात या चलेगा गेंदबाजों का जादू? जानें इंडिया टुडे के अनुसार सुनील गावस्कर ने एशिया कप के ब्रॉडकास्टर्स से भारतीय प्लेइंग XI को लेकर बात...