नई दिल्ली, जुलाई 1 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बर्मिंघम टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, फिलहाल स्पष्टता नहीं है। उन्हें वर्कलोड मैनेज करने के चलते दूसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। बुमराह चोटिल होने से बचने के लिए सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे। वहीं, रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को एक क्लियर मैसेज दिया है। भारत के पूर्व हेड कोच शास्त्री का मानना है कि बुमराह को बर्मिंघम में खेलना चाहिए क्योंकि यह बहुत अहम टेस्ट है। बुमराह ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में कुल 43.4 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए थे लेकिन दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं ...