नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ज्यादा इस्तेमाल करने पर अपनी राय रखी है। बुमराह ने भारत के एशिया कप 2025 में विजयी अभियान के दौरान पावरप्ले में तीन ओवर गेंदबाजी की थी। उस वक्त पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर सवाल उठाया था। कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''रोहित की कप्तानी में बुमराह आमतौर पर 1, 13, 17, 19 ओवर डालते थे। उन्होंने एशिया कप में सूर्या की कप्तानी में शुरुआत में ही अपने स्पैल के तीन ओवर फेंके। बुमराह इन दिनों चोट से बचने के लिए शरीर के गर्म होने पर ही बॉलिंग करना पसंद करते हैं। बचे हुए 14 ओवरों में बुमराह का एक ओवर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। हालांकि, वर्ल्ड कप में मजबूत टीमों के खिलाफ इससे भारत को नु...