गुमला, फरवरी 19 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के सीसी करमटोली पंचायत के बुमतेल गांव की सैकड़ों महिलाओं ने मिलकर शराब की बिक्री और निर्माण को लेकर कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने संकल्प लिया है कि किसी भी कीमत पर उनके गांव में शराब की बिक्री या निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। यह कदम शराब के कारण बढ़ रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए उठाया गया है। गांव की वार्ड सदस्य सरोज लकड़ा,प्रीति खलखो, मुक्ति मिंज और नीलिमा खलखो ने कहा कि शराब के नशे से घर-परिवार टूटते हैं और अपराध बढ़ते हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और युवा वर्ग इस नशे के जाल में फंसता जा रहा है। इसके खिलाफ महिलाओं ने अपने-अपने स्तर पर अभियान चलाया है और उन घरों में जाकर हिदायत दी है ,जहां शराब का निर्माण किया जाता है। महिलाओं ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई ...