लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार बुन्देलखण्ड के छह एवं विन्ध्य के एक जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के करीब 24000 ऐसे विद्यार्थियों को यात्रा भत्ता देगी, जिनका निवास उनके स्कूल से पांच किलोमीटर या उससे अधिक है। इसके लिए माध्यमिक शिक्ष विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके तहत कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। पीएम श्री योजना में चयनित 146 राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा। विभाग की ओर से इसे वर्तमान शैक्षिक सत्र से ही लागू करने की तैयारी है। बताया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए एक प्रोफार्मा तैयार भी कर लिया गया है। फिलहाल, योजना का लाभ बुंदेलखंड के छह जिले झांसी, चित्रक...