झांसी, जून 4 -- झांसी,संवाददाता यदि सब कुछ प्लान के तहत हुआ तो बुन्देलखंड के किसानों की तकदीर बदल जाएगी। किसान आत्मनिर्भर होने के साथ ही मोटे अनाज के उत्पादन में कमाई करेंगे साथ ही फूड प्रोसेसिंग प्लांट तक उनकी पहुंच होगी। उत्पाद तैयार होंगे और पैकिंग बाद देश विदेश के कई हिस्सों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब बुन्देलखंड के 6 जिलों में फूड प्रोसेसिंग प्लांट जल्द शुरू होंगे। मशीने खरीद ली गई इसी माह श्री अन्न के बीजों का भी किसानों को वितरण होगा। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत बुन्देलखंड के 6 जिलों में कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकेजिंग सह विपणन केंद्रों के निर्माण का चल रहा काम लगभग पूरा हो गया है। प्रोसेसिंग प्लांट के लिए मशीनों की खरीद और इंस्टालेशन का काम जल्द शुरू होगा। इसी महीने ...