झांसी, फरवरी 4 -- झांसी,संवाददाता बुन्देलखंड के छह जिलों में कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकेजिंग सह विपणन केंद्रों के निर्माण का चल रहा काम फरवरी महीने में पूरा कर लिया जाएगा। मार्च-अप्रैल महीने में प्रोसेसिंग प्लांट के लिए मशीनों की खरीद और इंस्टालेशन का काम पूरा हो जाएगा। झांसी, बांदा, ललितपुर, महोबा, जालौन और हमीरपुर ज़िलों में प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण का काम पिछले वर्ष नवंबर और दिसंबर के महीने में शुरू हुआ है। प्रत्येक मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकेजिंग सह विपणन केंद्र की स्थापना के लिए 95 लाख रुपये खर्च कर रही है। इन केंद्र की स्थापना का उद्देश्य श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देना, प्रोसेसिंग करना और उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में मदद करना है। केंद्रों पर अत्याधुनिक प्रोसेसिंग मशीन को लगाया जाएगा, जिससे मोटे...