बिजनौर, नवम्बर 7 -- द्वारिकेशनगर इकाई में वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किया गया। गन्ना लाने वाले पहले किसानों को तिलक चंदन लगा और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्ण वैदिक विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सभी ने केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। बुन्दकी एवं अफजलगढ़ चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष कार्पोरेट ने पूजा अर्चना कराई। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक गन्ना एके चौहान ने कृषक भाईयों से अनुरोध किया कि इण्डेंट द्वारा प्राप्त पर्ची के अनुसार ताजा एवं स्वच्छ, जड़-मिट्टी, पत्ती व अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति करें। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह एससीडीआई, नजीबाबाद, राजेश कुमार सिंह, एससीडीआई, नगीना, विजयपाल सिंह, सचिव नगीना, मुकेश चौहान, संचालक सहकारी गन्ना विकास समिति नगी...