बिजनौर, नवम्बर 4 -- द्वारिकेश समूह की बुन्दकी एवं अफजलगढ़ चीनी मिलों के गन्ना इंडेंट पूजन विधिवत किया गया। दोनो मिलो का पेराई सत्र सात नवम्बर से शुरू हो जायेगा। बुन्दकी एवं अफजलगढ़ में संचालित द्वारिकेश समूह की चीनी मिलो के पेराई सत्र 2025- 2026 के लिये गन्ना इंडेट का विधिवत पूजन किया गया। द्वारकेश समूह के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सलिल एस आर्य ने गन्ना पेराई सत्र के लिए सभी किसान भाईयों को बधाई दी व अवगत कराया कि दोनों चीनी मिलों के पेराई सत्र सात नवम्बर से आरम्भ हो रहे है। बुन्दकी इकाई में अनिल कुमार चौहान, मुख्य महाप्रबन्धक (गन्ना) एवं अफजलगढ चीनी मिल में उमेश कुमार सिंह बिसेन, मुख्य महाप्रबन्धक (गन्ना) ने पूजन कराया। बताया कि पांच नवम्बर से क्रय केन्द्रों पर गन्ना तौल आरम्भ हो जायेगी। इस मौके पर यशपाल सिंह, अशोक शर्मा, एस के ...