सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- खेसरहा,हिन्दुस्तान संवाद। खेसरहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवालगुनही आज भी तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इसी ग्राम पंचायत में बेलौहा कस्बा भी आता है। बेलौहा बाजार में ही खेसरहा के नाम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, बीआरसी और ब्लॉक स्थित है। लेकिन विडम्बना देखिए आज तक इस कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका। कस्बे और गांव की नालियां गंदगी से पटी पड़ी है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बेलवालगुनही गांव की आबादी में ही गड्ढे में गांव के नालियों का पानी एकत्र होता है जो कि लोगों को अकेले बीमार बनाने के लिए पर्याप्त है। कस्बे में तो नालियां एकदम से पट गई हैं। 10 हजार की आबादी वाले ग्राम सभा में एक भी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है। इतने बड़े आबादी वाले ग्राम सभा में जहां बैंक, अस्पताल, ब्लॉक, बीआरसी, डाक...