किशनगंज, जनवरी 4 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुनियाद संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत एवं भेड़ियाडांगी में जागरूकता अभियान शनिवार को जिला प्रबंधक नूरी बेगम की अध्यक्षता में बुनियाद संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत चकला पंचायत एवं भेड़ियाडांगी क्षेत्र में लाभुकों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को बुनियाद केन्द्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना तथा उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित करना था। कार्यक्रम के दौरान बुनियाद केन्द्र के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, परामर्श सुविधाओं एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लाभुकों को विस्तृत ...