संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां ब्लाक के कड़जा स्थित अवध गर्ल्स इंटर कालेज में बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्षा के टापर बनने पर सोमवार को खुशियां मनाई गई। इस दौरान बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। पुरस्कार के लिए कक्षा 6 से 11 तक के 57 सर्वाधिक बच्चों का चयन किया गया है। बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 100 स्कूल के करीब 1034 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। ओएमआर सीट के मूल्याकंन के बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा किया गया। पुरस्कार के लिए जूनियर स्तर के 91, सीनियर स्तर के नीट व जेईई फाउंडेशन में 61 व कक्षा 11 में 10 बच्चों सहित 162 का चयन किया गया है। अवध गर्ल्स इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जमाल अहमद ने बताया पुरस्कार के लिए सर्वाधिक 57 बच्चों का चयन हुआ है। बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्...