गिरडीह, अगस्त 25 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी स्थित विवादित जमीन में 144 धारा लागू रहने के बावजूद शुक्रवार की रात एक पक्ष द्वारा मकान के लिए बुनियाद खोदे जाने की शिकायत पर शनिवार को तिसरी पुलिस खिजुरी पहुंच विवादित जमीन का मुआयना किया। मुआयने के दौरान 144 लागू होने के बावजूद बुनियाद कोड़े जाने पर पुलिस ने एक पक्ष के विश्वकर्मा परिवार के लोगों को खरी खोटी सुनाई। इस दौरान पुलिस ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अंचल विभाग या कोर्ट द्वारा फैसला नहीं सुनाया जाता है और आदेश नहीं आता है तब तक किसी के पक्ष के लोग उक्त विवादित जमीन पर किसी भी तरह का काम नहीं करेंगे। बगैर आदेश के उक्त जमीन पर काम करने पर पुलिस कार्रवाई करने पर मजबूर होगी। बता दें कि खिजुरी क्रशर मोड़ स्थित खाता 25 व प्लॉट 180 के 10 एकड़ जमीन पर दो पक्षों क...