सीवान, नवम्बर 30 -- भगवानपुर हाट। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शनिवार को बुनियाद केन्द्र में वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों के सम्मान में केक काट कर बुजुर्ग दिवस मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार विशाल ने अपने संबोधन में कहा कि वृद्धजन समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। हमें हमेशा उनका आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने परिवार के बुजुर्गों को हीं नहीं बल्कि समाज के हर बुजुर्ग का आदर करना हमारे संस्कार को दर्शाता है। बीईओ राकेश कुमार ने कहा हमें हमेशा बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। मौके पर अतुल कुमार शुक्ला, आनंद कुमार कश्यप, प्रियंबदा पांडेय व अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...