बक्सर, जुलाई 25 -- अभ्यास 50 दिव्यांगों के आंखों की हुई जांच, अगले शनिवार को बंटेगा चश्मा हर शनिवार आंखों की होगी जांच, पावर के अनुसार ही मिलेगा चश्मा फोटो संख्या-10, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव स्थित बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगों के आंखों की जांच करते चिकित्सक। डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित दिव्यांग केन्द्र में हर शनिवार को आंखों व शरीरिक जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। शिविर में अनुमंडल से आए दिव्यांगों की जांच कर उन्हें सुझाव दिया जाएगा। जांच के उपरांत जिस दिव्यांग को जिस सहयोगी सामग्री की जरूरत होगी, उसका वितरण किया जाएगा। शुक्रवार को शिविर में 50 दिव्यांगों के आंखों की जांच की गई। उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने किया। इस दौरान मरीजों से कहा गया कि प्रत्येक शनिवार को आंखों की जांच के लिए कैंप का आय...