बक्सर, नवम्बर 26 -- सम्मानित नगर स्थित बुनियादी केन्द्र पर मनाया गया वृद्धजन सम्मान दिवस केन्द्र पर कृत्रिम अंग के साथ सहायक उपकरण संबंधित मार्गदर्शन फोटो संख्या- 25, कैप्सन-बुधवार को बुनियाद केंद्र के सभागार में वृद्धजन सम्मान समारोह का उद्घाटन करते केंद प्रबंधन काश्मीरी चौधरी व अन्य। डुमरांव, निज संवाददाता। बुनियादी केन्द्रों पर हर साल 26 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस मनाया जाता है। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन, ठीक एक माह बाद यानी 26 नवंबर को प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केन्द्र पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगों को बूके, अंगवस्त्र व फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद विशेषज्ञों ने केन्द्र पर मिलने व...