बक्सर, जून 13 -- लाभदायक आंगनबाड़ी, टोला सेवक और वार्ड सदस्यों की मदद लेने को कहा बजट के अनुसार संचिका की जांच व केशबुक का किया निरीक्षण फोटो संख्या-10, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव बुनियाद केन्द्र का निरीक्षण करते डीपीएम संजय कुमार। डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केन्द्र दिव्यांग महिला-पुरूष एवं बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। दिव्यांगों को यहां हर सुविधा नि:शुल्क दी जाती है। आंख की जांच कर चश्मा भी दिया जाता हैं। बुनियाद केन्द्रों में मिल रही सुविधाओं की जांच करने के लिए डीपीएम संजय कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से दी जाने वाली सारी सुविधाओं के विषय में पूछा। इसके बाद कार्यालय में बैठकर पंजी की जांच की। उन्होंने बताया कि वित्तीय लक्ष्य बजट के अनुसार जो राज्य कार्यालय द्वारा दिय...