खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार ने सदर प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दस दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया। औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी। और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें सशक्त बनाना है। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बीडीओ पूरण साह, बीपीआरओ आनंद रंजन व अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...