खगडि़या, अगस्त 6 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में मंगलवार को शिविर आयोजित कर 0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण किया गया। इसमें प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में नामांकित दिव्यांग छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में पहले के पांच आवेदकों को कंप्यूटर से दिव्यांगता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर वितरित की गई। जबकि नए आवेदकों से विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने के लिए उनके आवेदन को विचाराधीन रखा गया है। शिविर में डॉक्टर अरविंद कुमार, डाटा ऑपरेटर सौरभ कुमार के अलावा बुनियाद केंद्र के कर्मियों ने उपस्थित हो इसे सफल बनाने में आवश्यक सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...