अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय बुनियाद केंद्र में जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक समारोह का शुभारंभ जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इस मौके उन्होंने उपस्थित वृद्धजनों को पेंशन और अन्य सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्रदान की और आश्वस्त किया कि विभाग उनके हितों के लिए निरंतर कटिबद्ध है। कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने बुजुर्गों के लिए उपलब्ध केंद्र की सुविधाओं और नि:शुल्क चश्मा वितरण योजना की जानकारी साझा की। बताया गया कि इस अवसर पर 17 नवंबर को चयनित विद्यालयों में आयोजित चित्रांकन, न...