बक्सर, मई 30 -- रजिस्ट्रेशन वृद्धजनों की सहायता को लेकर कई योजनाएं संचालित केंद्र में वृद्ध व दिव्यांगजनों को योजनाओं की जानकारी फोटो संख्या-16, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव बुनियाद केंद्र पर महिला को चश्मा देते बीडीओ संदीप पांडेय। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में वृद्ध और दिव्यांगजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान वृद्ध महिला व पुरुषों के बीच आंखों की जांच कर चश्मा का वितरण किया गया। बतौर अतिथि के रूप में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने अपने हाथों से वृद्धजनों के बीच चश्मा का वितरण किया। चश्मा पाने वालों में कसियां गांव की रहने वाली गीता देवी, अनोपी देवी, छतनवार निवासी विजय गोंड, चिंता देवी सहित अन्य शामिल है। केंद्र के प्र...