मधुबनी, दिसम्बर 3 -- मधुबनी,एक संवाददाता। बुनियाद केंद्र, पंडौल प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के सचिव संदीप चैतन्य ने की, जबकि सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तीकरण) आशीष अमन, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नीतीश कुमार और जिला प्रबंधक श्रीमती मनीषा कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुल 12 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल तथा 5 सामान्य उपकरण जिनमें सामान्य ट्राइसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र वितरण किया गया। अतिथियों ने लाभुकों को उपकरण सौंपे और उनके चेहरों पर आई मुस्कान देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर संदीप चैतन्...