संतकबीरनगर, जून 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विकास खण्ड का ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कठार अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गांव को जाने वाला मुख्य पिच मार्ग हमेशा से सुर्खियों में रहा है। जिसका न बनना झगड़े व आन्दोलन का कारण बनता रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी यह मामला सुलझ नहीं रहा है। गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं का दंश तो झेल ही रहे हैं। शहीद का गांव होने के बावजूद आजादी के बाद भी यहां के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। कई किलोमीटर पैदल चल कर शिक्षा ग्रहण करने को लोग मजबूर हैं। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कठार को जाने वाला मुख्य पिच मार्ग पूरी तरह से बदहाल है। सड़क के बीच बने बड़े-बड़े गड्ढे इसकी बदहाली की दास्तां बयां कर रहे हैं। इसे देखकर लगता ही नहीं है कि यह पिच सड़क है। इस पर फैले कीचड़ व जलभराव गांव के किसी...