नवादा, अगस्त 30 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह प्रखंड क्षेत्र में चहुंओर जहां विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वहीं छनौन पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती अजयनगर के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। जंगल और पहाड़ की तलहटी में बसे इस महादलित बस्ती के निवासी वर्षों से अभिशप्त जीवन से मुक्ति की आस लगाए बैठे हैं। मगर चुनाव से पहले तारणहार बनने का सपना दिखाने वाले नेता, जनप्रतिनिधि बनने के बाद यहां की बदहाली को दूर करने की कोशिश दूर दूर तक नहीं करते हैं। अगर कोशिश की जाती तो अजयनगर कम से कम पक्की सड़क से अवश्य जुड़ जाता। और पक्की सड़क से जुड़ने के बाद इस बस्ती के निवासियों का जीवन आसान हो जाता। मगर सूचना क्रांति के इस दौर में भी बस्ती के निवासी बुनियादी सुविधा के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। चन्द महीने बाद विधानसभा चुनाव भी आने वाला है...