सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र का ग्राम पंचायत लेडसर नानकार आज भी बुनियादी सुविधाओं से काफी पीछे है। गांव की अधिकांश सड़कें जर्जर हैं। गांव का जो मुख्य मार्ग है उस पर नाली बीच में होने के कारण टूटी है इससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। कुछ मार्ग तो कच्चे हैं जो बरसात के दिनों में पूरी तरह से कीचड़युक्त होकर चलने लायक भी नहीं रह जाते। जलनिकासी के लिए बनी नालियां जगह-जगह टूट चुकी हैं इससे मुख्य मार्गों पर जलभराव बना रहता है। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को रोज़मर्रा की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेडसर नानकार ग्राम पंचायत की कुल आबादी लगभग चार हजार है। इसके बावजूद गांव में स्वच्छ पेयजल, नाली, सड़क, पंचायत भवन व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। गा...