सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र का ग्राम पंचायत सिकटा विकास से कोसों दूर दिखाई पड़ रहा है। पूर्व सांसद स्व. रामपाल सिंह का यह गांव विकास से कोसों दूर है। इस गांव के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। गांव में कीचड़ युक्त सड़कें, जल निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था न होने से मुख्य मार्ग पर जलभराव रहता है। अव्यवस्था के शिकार गांव के ग्रामीण परेशान हैं लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। सिकटा गांव की आबादी लगभग चार हजार है। ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है। गांव में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है इससे पेयजल की काफी समस्या होती है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक स्तर पर कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है...