साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- साहिबगंज। शहर के स्टेडियम रोड स्थित एकमात्र सरकारी बस स्टैंड इन दिनों मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। बस स्टैंड में ना तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय। बस स्टैंड में यात्री शेड से लेकर शौचालय में गंदगी पसरी है। कहने को तो साहिबगंज बस स्टैंड से रांची, जमशेदपुर, गोड्डा, दुमका जैसे शहरों के लिए बस सेवा की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन यात्रियों की सुविधा की बात करें तो यहां नगण्य है। यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड में सफाई की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है । पेयजल और शौचालय की स्थिति भी बदतर है। उधर, बस चालकों का भी कहना है कि शहर में एंट्री करने पर नगर परिषद की ओर से टोल टैक्स के रूप में 80 रुपए टैक्स वसूला जाता है। लेकिन यहां बस स्टैंड में सुविधा शून्य है। खासकर लंबी दूरी से आने वाले बस के चालक व कंडक्...