संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड बेलहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत किठिउरी में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां की हर जन सुविधा बदहाली का शिकार है। सड़क टूट जाने का दंश ग्रामीण व राहगीर भुगत रहे हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए बना सामुदायिक शौचालय भी बदहाली का शिकार है। गांव में पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण नहीं हो सका है। लोग घरों के पास गड्ढे खोद कर गंदा पानी एकत्र करते है। जो उफनाने के बाद सड़क बहता है। किठिउरी गांव से गुजरी सड़क जगह-जगह टूट गई है। इस मार्ग लोग हिचकोले खाते हुए जाते हैं। सबसे ज्यादा समस्या छोटे-छोटे बच्चों को होती है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग आते जाते हैं। इस सड़क की मरम्मत कराया जाना काफी जरूरी है। नाली न होने के कारण सड़क पर घर के सामने गड्ढा बना कर पानी...