संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक में ग्राम भिटकनी के ग्रामीणों को आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। सुविधाएं न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की साफ सफाई बदहाल है। कर्मचारी आते नहीं हैं। वहीं पानी निकासी के लिए नालियां न होने से दिक्कतें होती हैं। यहां के लोग घरों से निकलने वाला गंदा पानी अपने घरों के सामने गढ्ढा खोदकर खुद लोग इकट्ठा कर रहे है। सबसे बड़ी समस्या इस गांव की निषाद बस्ती में देखने को मिली। यहां के लोगों को विकास कैसे होता है यह तस्वीर देखने को नहीं मिली है। बरसात के समय यह पुरवा टापू जैसा बन जाता है। करीब बीस मीटर अधूरी पिच सड़क सहूलियत के बजाए समस्या बन गई है। एक तरफ सरकार गांव और पुरवों की शहरों जैसी सुविधा के साथ हालत बदलने के लिए योज...