मोतिहारी, जून 25 -- नगर निगम के दायरे में आने के बावजूद वार्ड 43 के बड़ा बरियारपुर व तुरहा टोली मोहल्ला आज भी बुनियादी शहरी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। तुरहा टोली के रामविलास साह, कमल साह, पन्नालाल साह, प्रमोद बैठा व विनोद बैठा कहते हैं कि साढ़े तीन वर्ष पूर्व नगर निगम में शामिल यह मोहल्ला सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइटों, पेयजल और सार्वजनिक शौचालयों जैसी आवश्यक सुविधाओं से लगभग पूरी तरह वंचित है। होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के बावजूद उन्हें नगर निगम से नाममात्र की सुविधाएं मिल रही हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि और कृषि पर निर्भरता के कारण वे लोग कृषि भूमि पर संभावित करों को लेकर भी चिंतित हैं। कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ सकती है। बड़ा बरियारपुर व तुरहा टोली के निवासियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गया है। एक ओर जहां शहर के मुख्य हिस्स...