सिद्धार्थ, जुलाई 31 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज ब्लॉक का टिकरिया गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। क्षतिग्रस्त सड़कें, जल निकासी की खराब व्यवस्था, खराब इंडिया मार्का हैंडपंप, ताला लटकता शौचालय जिम्मेदारों के अनदेखी की कहानी कह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धन खर्च होने के बावजूद विकास की दौड़ में टिकरिया पिछड़ गया है। डुमरियागंज ब्लॉक मुख्यालय से करीब नौ किमी दूर स्थित बांसी मार्ग पर स्थित टिकरिया गांव करीब 25 सौ की आबादी निवास करती है। कागजों में यह गांव भले ही बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित हो लेकिन स्थिति काफी बदहाल है। यहां की साफ-सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। गांव में सफाई कर्मी तैनात तो है लेकिन समय से आते नहीं हैं। इससे सड़कों पर गंदा पानी बहता हुआ दिखाई पड़ रहा है। नाली मरम्मत के नाम पर केवल कागजों में ...