चाईबासा, मई 25 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के बड़ा लागिया में कुकरुबारू से रोरो चौक तक डीएमएफटी मद से बनने वाली पीसीसी सड़क एवं आरसीसी पुलिया का निर्माण होगा। निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। चूंकि इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ अन्य आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। क्षेत्र को विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। यह सड़क व पुलिया क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। ...