संभल, मई 7 -- तहसील परिसर में अधिवक्ता खुद बुनियादी सुविधाओं के अभाव में काम करने को मजबूर हैं। न बैठने की व्यवस्था, न उचित पार्किंग और न ही समय से सरकारी कार्यों का निष्पादन। अधिवक्ताओं ने बताया कि कई बार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है जिससे अधिवक्ताओं व वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय नहीं मिल रहा है। जिससे अधिवक्ता व वादकारी दोनों को भारी परेशानी हो रही है। अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिकारियों द्वारा आवश्यक आदेश न दिए जाने से दस्तावेज़ों का कार्य लंबित है। शासन की मंशा है कि वादकारियों को सुलभ व सस्ता न्याय मिले, लेकिन जब अधिवक्ताओं को ही न्याय के लिए संघर्ष करना पड़े तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। भूमि संबंधी म...