बोकारो, मई 9 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के बड़की पुन्नू में गुरुवार को 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन पूर्व विधायिका बबीता देवी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने पूर्व विधायिका का स्वागत किया। पूर्व विधायिका ने कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। बताया कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह ट्रांसफॉर्मर ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे मंत्री योगेंद्र प्रसाद के सहयोग से पूरा किया गया है। यह भी कहा कि सरकार और प्रशासन मिलकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हैं। पूर्व विधायिका ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी सहित...