सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। निपुण भारत मिशन अंतर्गत विजन एवं रणनीति कार्यशाला का आयोजन सोमवार को शहर के होटल में आयोजित हुआ। इसमें सिद्धार्थनगर व बलरामपुर जनपदों के बीईओ, एसआरजी, एआरपी और डायट मेंटर्स ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला की शुरुआत में बीएसए शैलेश कुमार व बलरामपुर बीएसए शुभम शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में राज्य परियोजना कार्यालय टीम कंसल्टेंट शुभम जगपत और करिश्मा ने बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक दक्षता एवं अभिनव शिक्षण पद्धतियों पर एजेंडा आधारित बिंदुओं पर चर्चा की। कंसल्टेंट ने बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता संवर्धन एवं अधिगम परिणामों के उन्नयन का संकल्प दोहराया। इस दौरान परख 2024 के परिणामों और आगामी रणनीति पर चर्चा, बालवाटिका के प्रभावी संचालन, संदर्शिक...