कटिहार, मई 19 -- कटिहार। शिक्षा की बुनियाद मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने 'मिशन निपुण बिहार' के तहत कटिहार जिले में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। इस पहल का उद्देश्य वर्ष 2026-27 तक कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों को पढ़ने, समझने और गणना करने में निपुण बनाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में नियमित त्रैमासिक बैठकों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में दक्ष बनाया जाए। इसके लिए सभी प्रखंडों में एफएलएन कार्यक्रम प्रबंधन इकाइयों की बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएंगी। स्कूल स्तर पर हो रही प्रगति की होगी समीक्षा: इन बैठकों में स्कूल स्तर पर हो रही प्रगति की स...